Header Ads

test

ISL-4 : पुणे सिटी ने टॉपर बेंगलुरू एफसी को बराबरी पर रोका



पुणे। एफसी पुणे सिटी ने बुधवार को श्री शिव छत्रपति स्पोट्र्स काम्पलेक्स मैदान पर खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के पहले सेमीफाइनल के पहले चरण के मुकाबले में लीग टॉपर बेंगलुरू एफसी को गोलरहित बराबरी पर रोक दिया। इस सीजन में घर में पुणे का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। उसने लीग स्तर पर पांच मैचों में घर में हार झेली थी लेकिन मार्सेलिन्हो के नेतृत्व में पुणे की टीम ने बेंगलुरू को बराबरी पर रोकते हुए मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल की।

इसका कारण यह रहा है कि बेंगलुरू ने इस सीजन में सभी टीमों से अधिक सात मैच घर से बाहर जीते हैं। बेंगलुरू की टीम घर से बाहर गोल करने के मौके को गंवाकर खुश नहीं होगी। बहरहाल, दोनों टीमों के बीच पहले सेमीफाइनल के दूसरे चरण का मुकाबला अब 11 मार्च को बेंगलुरू एफसी के घर श्री कांतिरावा स्टेडियम में खेला जाएगा। उससे पहले, 10 मार्च को गोवा में दूसरे सेमीफाइनल के पहले चरण में एफसी गोवा और चेन्नयन एफसी का सामना होगा।

फाइनल 17 मार्च को बेंगलुरू में खेला जाना है। पहले हाफ में दोनों टीमों ने सुरक्षात्मक फुटबाल खेला। शुरुआती 27 मिनट तक कोई बड़ी हरकत नहीं हुई। 27वें मिनट में इस मैच की पहली बुकिंग हुई। रेफरी ने मार्सेलिन्हो को गिराने के कारण बेंगलुरू एफसी के डिमास डेल्गाडो को पीला कार्ड दिखाया। इसके तीन मिनट बाद दूसरी बुकिंग हुई। मीकू को बॉक्स के बाहर गिराने के कारण एफसी पुणे सिटी के गुरतेज को पीला कार्ड मिला।

इस हाफ का असली रोमांचक क्षण 31वें मिनट में आया। मेहमान टीम ने फ्रीकिक पर एक बेहतरीन मौका बनाया लेकिन पुणे के गोलकीपर विशाल कैथ ने उसे नाकाम कर दिया। कप्तान सुनील छेत्री द्वारा लिए गए फ्रीकिक पर गेंद डिफेंसवॉल को चीरते हुए सीधे गोल में घुस रही थी लेकिन कैथ ने अपने बाएं हाथ से उसे क्रॉसबार के ऊपर कर दिया।

दूसरे हाफ की शुरुआत धमाकेदार रही। मेजबान टीम ने 47वें मिनट में बेंगलुरू के पोस्ट पर हमला किया। इसमें कई खिलाड़ी शामिल रहे लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। इसके बाद बेंगलुरू ने 50वें और 51वें मिनट में दो अच्छे मौके बनाए लेकिन उसकी भी किस्मत ने साथ नहीं दिया।


ये भी पढ़ें-  खिताब बचाने उतरेंगे रोजर फेडरर, हारे तो ये बन जाएंगे नं.1



मेजबान टीम ने 56वें मिनट में पहला बदलाव किया। आशिक कुरुनियान को बाहर कर इसाक वनमालसावमा को अंदर लिया गया। 60वें मिनट में डिएगो कार्लोस ने एक अच्छा मूव बनाया और तेजी से गेंद लेकर बॉक्स में पहुंचे और पोस्ट की ओर से करारा शॉट दागा लेकिन गेंद बार को छूते हुए बाहर चली गई। मेहमानों ने 62वें मिनट में पहला बदलाव किया और टोनी डोवाल के स्थान पर एरिक पार्टालू को मैदान पर लेकर आए।

68वें मिनट में पुणे की ओर से मार्सेलिन्हो ने फ्रीकिक पर जोरदार शॉट लिया, जो सही दिशा में जाता दिख रहा था लेकिन गुरप्रीत सावधान थे। उन्होंने गेंद को हाथों से धकेला और वहां मौजूदा साहिर तावोरा ने उसे क्लीयर कर दिया। 71वें मिनट में बेंगलुरू के सुभाशीष बोस को पीला कार्ड मिला। 72वें मिनट में मेहमानों ने दूसरा बदलाव करते हुए बियोथांग होआकिप को बाहर कर उदांता सिंह को अंदर किया। 75वें मिनट में मार्सेलिन्हो ने पुणे के लिए एक स्वर्णिम मौका बनाया था लेकिन इसाक उसे भुना नहीं सके।

मार्सेलिन्हो ने इसाक को खाली देख बॉक्स में उन्हें गेंद दिया। इसाक के पास काफी समय था। वह गेंद को किसी भी कोने में डाल सकते थे लेकिन वह गेंद को जज नहीं कर सके और इस तरह एक बेहतरीन मौका पुणे के हाथों से निकल गया। मेजबान टीम ने 81वें मिनट में डिएगो कालरेस को बाहर कर जोनाथन लुका को मौका दिया।

87वें मिनट में पुणे के मार्को स्टैनकोविक को पीला कार्ड मिला और 87वें मिनट में बेंगलुरू ने मीकू को बाहर कर डेनियल सेगोविया को मौका दिया। अतिरिक्त समय में पुणे के कप्तान मार्सेलिन्हो बाहर गए और माकोस तेबार को अंदर किया लेकिन इसके बावजूद मेजबान टीम डेडलॉक ब्रेक नहीं कर सकी।


संदर्भ लिंक-  https://goo.gl/kk8UQd

No comments