Header Ads

test

PSL : उमर गुल के छक्के पर फिरा पानी, क्वेटा ने जीता रोमांच




दुबई। क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने यहां के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के रोमांचक मुकाबले में एक गेंद पहले मुल्तान सुल्तांस को दो विकेट से हरा दिया। मुल्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमर गुल ने हालांकि चार ओवर में 24 रन देकर छह विकेट झटके, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए।

गुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। क्वेटा के सामने 153 रन का लक्ष्य था, जो उसने 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर हासिल कर लिया। हसन खान (नाबाद 9) ने किरोन पोलार्ड की गेंद पर छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई। रिली रोसोऊ ने सर्वाधिक 27 रन की पारी खेली।

शेन वाटसन ने 26, रमीज राजा ने 22, असद शफीक ने 20, अनवर अली ने 15 और विकेटकीपर कप्तान सरफराज अहमद व मोहम्मद नवाज ने 11-11 रन का योगदान दिया। गुल के अलावा इमरान ताहिर और शोएब मलिक ने 1-1 विकेट लिया। सोहैल तनवीर, मोहम्मद इरफान और पोलार्ड को एक भी सफलता नहीं मिली।


ये भी पढ़ें-  अजलान शाह कप: भारत को पहली जीत, मलेशिया को 5-1 से हराया  

Reference Link- https://goo.gl/1dLVhU

No comments