Header Ads

test

मोटोरोला-लेनोवो के 4G डिवाइसों पर 2000/- का कैशबैक



नई दिल्ली। ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ पहल के तहत दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने मोटोरोला और लेनोवो के चुनिंदा 4जी स्मार्टफोन्स पर 2,000 रुपये के कैशबैक ऑफर की घोषणा की है। 

मोटोरोला के दो प्रसिद्ध स्मार्टफोन्स -मोटो सी, मोटो ई4 और लेनोलो का के8 नोट इस ऑफर के साथ उपलब्ध है। 

इस ऑफर के तहत, मोटो सी 3,999 रुपये में, मोटो ई4 6,499 रुपये में तथा लेनोवो के8 नोट 10,999 रुपये में उपलब्ध है।

भारती एयरटेल के मुख्य विपणन अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘‘हम अधिक से अधिक ग्राहकों की पहुंच के भीतर स्मार्टफोन लाने के लिए मोटोरोला के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’

 ये भी पढ़ें 2017 में मोबाइल डेटा का 82 फीसदी खपत 4जी डेटा में : रिपोर्ट




मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया और लेनोवो एमबीजी इंडिया के प्रबंध निदेशक सुधीन माथुर ने कहा, ‘‘यह एयरटेल के ग्राहकों के लिए 4जी में अपग्रेड करने तथा मोटोरोला और लेनोवो स्मार्टफोन के सार्थक अनुभवों का आनंद उठाने का एक बढिय़ा अवसर है।’’

Reference Link- https://goo.gl/q27nEz

No comments