Header Ads

test

प्रिया प्रकाश बोलीं NDTV से - समझ नहीं आ रहा, खुशी पर कैसे काबू पाऊं



नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर हर तरफ छाई हुईं हैं. 18 वर्षीय प्रिया प्रकाश इंटरनेट पर रातों रात छा गई हैं. यह कमाल हुआ है उनकी एक छोटी-सी वीडियो क्लिप से, जो उनके नए सॉन्ग मनिक्य मलाराया पूवी का है. यह गाना उनकी आने वाली मलयालम फिल्म ओरू अदार लव का है. इसमें खास बात यह भी है कि यह क्लिप खास लव सीजन यानी वैलेंटाइन के मौके पर रिलीज की गई है. इस वायरल वीडियो में दिख रही प्रिया और उनके सह-कलाकार रोशन मोहम्मद की कैमिस्ट्री ने करोड़ों युवाओं के दिल को छू लिया. इस पर प्रिया ने एनडीटीवी से की खास बातचीत.

वायरल हो रहे वीडियो पर बन रहे Meme के बारे में पूछे जाने पर मलयालम एक्ट्रेस ने कहा, "हां मैंने उनको देखा, अच्छा लगता है कि बडे़-बड़े लोगों के साथ भी ट्रोल्स आ गए हैं." आपको बता दें कि मलयालम प्रिया प्रकाश के वायरल वीडियो के Meme में राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ दिखाया गया है. अपनी हॉवी के बारे में जानकारी देते हुए प्रिया ने एनडीटीवी को बताया कि वह एक क्लासिकल डांसर हैं, साथ ही कर्नाटक म्यूजिक भी सीख रही हैं. प्रिया ने बताया गाना उनका डांस के बाद दूसरा लव है.

Ref- Url- https://goo.gl/4StQbM

No comments