Header Ads

test

सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, इन दो वजहों से अभी और मिल सकती है राहत


पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही थीं. इस वजह से आम आदमी की जेब पर काफी ज्यादा बोझ पड़ रहा था, लेकिन अब इनके दाम में कटौती होना शुरू हो गई है.


कच्चे तेल की लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 81 रुपये के पार पहुंच गई थी. वहीं, डीजल की बात करें तो यह भी 70 का आंकड़ा पार कर चुका था.


6 फरवरी को मुंबई में जहां एक लीटर पेट्रोल  81.24 रुपये का मिल रहा था. वहीं, 12 फरवरी को पेट्रोल का दाम 80.87 पर पहुंच गया है. देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट आनी शुरू हो गई है.


दूसरी तरफ, डीजल की बात करें तो 6 फरवरी को जहां एक लीटर डीजल 68.39 के स्तर पर था. सोमवार को इसकी कीमत 67.75 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि आगे भी ये राहत मिलती रहेगी. इसमें दो कदम मदद करेंगे.


अगर ऐसा होता है, तो पेट्रोल और डीजल की लगातार आसमान पर पहुंच रही कीमतों पर भी ब्रेक लगेगा. इसके साथ ही महंगाई पर भी लगाम कसी जा सकेगी.


विशेषज्ञों के मुताबिक यूएस में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ा है. वहीं, दुनियाभर में इसकी डिमांड घटी है. यही वजह है कि कच्चे तेल की कीमतें लगातार नीचे आ रही हैं. ब्रेंट क्रूड 26 द‍िसंबर के बाद से 10 फीसदी सस्ता हो चुका है.


इससे कच्चे तेल के 80 डॉलर के पार पहुंचने का खतरा भी कम हो गया है. इसके साथ ही यह मोदी सरकार को अपनी बैलेंस शीट सुधारने का मौका भी देगा.

No comments